मशहूर मॉडल का पति और आर्मी अफसर का बेटा आतंकी बन गया | Dhaka Attack

ढाका। यहां हुए आतंकी हमले के बाद आतंकियों का एक वीडियो जारी हुआ है। इसमें 3 आतंकी नजर आ रहे हैं। तीनों में से 1 तुषार बहुत अच्छे परिवार से है। मशहूर मॉडल नायला नईम से उसकी शादी हुई थी और उसके पति आर्मी के पूर्व मेजर वशीकुर आजाद हैं। तुषार खुद एक डॉक्टर है। इस खुलासे ने लोगों को सकते में डाल दिया है। क्या इस तरह के परिवारों में भी आतंकी विचारों की घुसपैठ हो गई है। 

तुषार एक डेंटिस्ट है। वो 2 साल से लापता बताया जा रहा है। मॉडल होने के साथ नायला डेंटिस्ट भी हैं। फिलहाल वे बांग्लादेशी फिल्मों में भी काम कर रही हैं। तुषार ने आदमजी केंटोनमेंट पब्लिक स्कूल और राजुक उत्तरा मॉडल स्कूल से पढ़ाई की है।

वीडियो के दो आतंकी भी खासे एजुकेटेड
वीडियो में जो दो अन्य आतंकी हैं, उनके नाम तौसीफ हुसैन और तहमीद रहमान शफी बताए जा रहे हैं। तौसीफ ने ढाका यूनिवर्सिटी के इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (IBA) एडमिशन लिया था। लेकिन वह कोर्स कम्प्लीट होने से पहले ही निकल गया। इससे पहले हुसैन को जमातुल मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) से रिलेशन के आरोप में अरेस्ट किया गया था। तौसीफ को उसकी फैमिली ने ऑस्ट्रेलिया भेज दिया था लेकिन उसके दोस्तों का कहना है कि वह ऑस्ट्रेलिया आया ही नहीं था।

तीसरा आतंकी तहमीद रहमान शफी 1995 के एक म्यूजिक रियलटी शो के टॉप 10 फाइनलिस्ट में रहा था। तहमीद, बांग्लादेश के पूर्व इलेक्शन कमिश्नर शफीकुर रहमान का बेटा है। तहमीद, एमबीए पासआउट है। तहमीद के दोस्तों ने बताया कि एक बार उसने अपने पिता से आईएसआईएस ज्वाइन कर सीरिया-इराक जाने की बात कही थी लेकिन उन्होंने मना कर दिया। वीडियो में अल-रक्का को आईएसआईएस की राजधानी बताया गया है। वीडियो में तीनों आतंकी बांग्ला में ही बात कर रहे हैं। शफी, बाकी दोनों की बात को अंग्रेजी में ट्रांसलेट कर रहा है।

वीडियो में क्या कहा?
जो आपने देखा वो बांग्लादेश में जिहाद है। ये आपने पहले नहीं देखा होगा। गुलशन कैफे अटैक के बारे में वे कहते हैं, 'ये जो आपने देखा, ये तो सिर्फ झलक है। ये दोबारा होगा, और होगा, और होगा। और तब तक होगा, जब तक तुम लोग हार और हम जीत नहीं जाते। बता दें कि गुलशन कैफे अटैक में 20 लोग मारे गए थे। सिक्युरिटी फोर्सेस कार्रवाई में 6 आतंकी मारे गए थे।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!