कश्मीर की सीमा पर पाक और चीन की आर्मी ने की संयुक्त पेट्रोलिंग

नई दिल्ली। यह हालात को तनावपूर्ण बनाए रखने की साजिश है। वानी के बहाने पाकिस्तान ना केवल कश्मीर में दखल दे रहा है बल्कि भारत को तनाव देने के लिए पूरी ताकत लगा रहा है। अपने मित्र देश चीन से भी उसने मदद हासिल कर ली है। पाकिस्तान और चीन की सेनाओं ने पहली बार पाक अधिकृत कश्मीर की सीमा पर संयुक्त पेट्रोलिंग की। यह संकेत है इस बात का कि पाकिस्तान अकेला नहीं है, चीन भी उसके साथ है। 

राजनाथ सिंह ने गुरुवार को संसद में कहा- ''हमारे पड़ोसी की बुरी नजर स्वर्ग समान कश्मीर पर लग गई है। पाक, नापाक हरकतें कर रहा है। अटल जी ने कहा था कि चिंगारी का खेल बुरा होता है। औरों के घर में आग लगाने का सपना अपने ही घर में खरा होता है।'' 

चीन पीओके में लगातार एक्टिव होने की कोशिश कर रहा है। 2014 में भी चीनी सेना को यहां देखा गया था लेकिन तब सिर्फ चीन की आर्मी वहां मौजूद थी। इस बार पहली बार ऐसा हुआ है कि चीन और पाकिस्तान ने वहां ज्वाइंट पेट्रोलिंग की है। चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) ने पीओके में पाकिस्तान की बॉर्डर पुलिस की टीम के साथ ज्वाइंट पेट्रोलिंग की। 

इसके कुछ फोटोज इंग्लिश वेबसाइट पीपुल्स डेली में पब्लिश हुए हैं। ज्वाइंट पेट्रोलिंग शिनजांग बॉर्डर पर हुई। यह इलाका पीओके बॉर्डर पर है। बता दें कि चीन में पाकिस्तान कब्जे वाले कश्मीर को चीन 'पाकिस्तान एडमिनिस्टर्ड कश्मीर' कहता है। वहीं, जम्मू-कश्मीर को 'भारत शासित कश्मीर' कहता है। बता दें कि चीन शिनजियांग से पीओके होते हुए पाकिस्तान के गवदार पोर्ट तक 46 बिलियन डॉलर का कॉरिडोर बनाने में लगा हुआ है। भारत इस पर ऐतराज भी जता चुका है। चीन का कहना है कि यह पूरी तरह कमर्शियल होगा।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!