श्रीनगर। पाकिस्तान प्रायोजित प्रदर्शन के दौरान हमलावरों ने सेना के एक जवान को घेर लिया। उसे बेरहमी से पीटा गया और फिर आखें फोड़ दीं। घायल सुरक्षा अधिकारी का नाम शफाकत अहमद बताया जा रहा है। वे एसएसपी श्रीनगर की सिक्युरिटी में तैनात थे। प्रदर्शनकारियों ने उनकी गाड़ी को आग के हवाले कर दिया। फिर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा और जानबूझकर उनकी आंखें फोड़ दी। शफाकत का श्रीनगर स्थित आर्मी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
28 जवानों का हो चुका ऑपरेशन...
ब्रिगेडियर एम.एस. तेवतिया ने बताया, '28 सीआरपीएफ जवानों का ऑपरेशन किया जा चुका है, जों गंभीर रूप से जख्मी थे।' उन्होंने बताया कि एक पुलिसकर्मी का ऑपरेशन करने में डॉक्टरों को 8 घंटे लग गए। उनके चेहरे पर कई फ्रैक्चर थे। सरकारी आंकड़े के मुताबिक, कश्मीर में बीते 11 दिनों से जारी हिंसा के चलते अब तक 2000 आम नागरिक और 1500 पुलिसकर्मी जख्मी हुए हैं।
जवानों पर हमला कर लूटी जा रही हैं बंदूकें...
सोमवार को प्रदर्शनकारियों ने एक सड़क को जाम कर दिया और सेना के काफिले पर पथराव किया। वहीं, कुछ उपद्रवियों ने सैनिकों से हथियार छीनने और गाड़ियों में आग लगाने की कोशिश की। इसके पहले प्रदर्शनकारियों ने पुलगाम के दमहल हांजी पोरा पुलिस स्टेशन को तबाह कर दिया और वहां रखी लगभग 70 बंदूकें लूट ली। कहा जा रहा है कि इनका इस्तेमाल कश्मीर में सेना के खिलाफ किया जा सकता है। कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि आतंकी लूटे गए हथियारों से अपनी छोटी फौज बनाने की फिराक में हैं। पुलिस स्टेशन से जो हथियार लूटे गए हैं, उनमें एके 47, इंसास राइफल, एक लाइट मशीन गन, कई मैगजीन और गोलियां थीं।
