धार में दूषित पानी से महिला की मौत, कई बीमार

धार। जिले के तिरला ब्लॉक मे ग्राम जामनपाटी में गांव के दर्जनों लोग दूषित पानी पीन से उल्टी दस्त का शिकार हो गए। रात्रि का मामला होने के कारण चार मरीज अपने परिजनों के साथ धार व मनावर पहुंचे थे, जहां उन्हें भर्ती करके उपचार दिया जा रहा था। मनावर में भर्ती महिला नंदु पति किशन को गंभीर स्थिति में धार लाया गया था, यहां कल देर रात्रि में जिला अस्पताल में महिला की मौत हो गई। महिला के शव का परिवार के लोग अपने साथ आज सुबह गांव ले गए है। 

इधर महिला की मौत के बाद से ही स्वास्थ्य विभाग की टीम भी अलर्ट हो गई है, बताया जा रहा है कि दूषित पानी के कारण लोग उल्टी व दस्त से पीड़ित हो रहे हैं। अगर टीम सही तरीके से गांव के लोगों की जांच करे तो लोगों को बचाया जा सकता है। वहीं तिरला बीएमओ अपनी टीम को लेकर प्रतिदिन की तरह गांव के लिए रवाना हो गए है, साथ ही एक अन्य टीम जिले से भी उपचार के लिए गई है।

सीएचएमआे ने चर्चा में बताया कि जामनपाटी में उल्टी व दस्त से कुछ लोग बीमार हुए थे, उसमें से धार व मनावर 4 मरीज गए थे। इसमें से एक महिला कल धार आई व रात्रि में उसकी मौत हो गई। आज जिले से टीम को मौके पर भेजा गया है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!