भारत-चीन के बीच बन रहे हैं युद्ध के हालात

नई दिल्ली। पाकिस्तान का प्रिय मित्र देश चीन भारत पर दवाब बनाने के लिए सीमा पर सैनिकों की तैनाती तेजी से बढ़ा रहा है। अपनी सुरक्षा के लिए भारत ने भी सीमाओं पर 100 टैंक तैनात कर दिए हैं। भारत की इस कार्रवाई से चीन मीडिया बौखला गया है और युद्ध के हालात पैदा कर रहा है। धमकी दी गई है कि इस बार 1962 के युद्ध से भी ज्यादा सैनिक तैनात किए जाएंगे। यह संख्या 80 हजार तक हो सकती है। 

लद्दाख में 826 किलोमीटर लंबी लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) पर भारत सैनिकों की संख्या में इजाफा कर रहा है। वहीं चीन भी कारकोरम दर्रे के पास एलएसी पर अपने सैनिको की संख्या बढ़ा रहा है। एक निजी चैनल के रिपोर्ट के मुताबिक चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के साथ भारतीय सेना के मुठभेड़ों की संख्या बढ़ी है। लिहाजा भारत ने अपने इलाकों की सुरक्षा बढ़ा दी है।

भारत युद्ध जैसी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। दोनों ओर सैनिक मोर्चा संभाले हुए है। सीमा पर बंकरों और बंदूकधारियों की बड़ी फौज मौजूद है। भारत की बढ़ती ताकत को देखकर चीनी मीडिया अब दूसरे पैंतरे भी खेल रहा है। धमकी दी जा रही है कि इसका असर भारत में निवेश पर भी पड़ेगा, परंतु शायद उन्हें मालूम नहीं कि चीनी सामान की सबसे ज्यादा बिक्री भारत में होती है और चीन में भारतीय निवेशकों का इंवेस्टमेंट काफी ज्यादा है। यदि हालात बिगड़े तो आर्थिक नुक्सान चीन को होगा। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!