गुजरात और मणिपुर में भूकंप के झटके

अहमदाबाद। दक्षिण गुजरात के कई इलाकों में रविवार सुबह 9:24 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.7 मापी गई। बताया जा रहा है भूकंप का केंद्र सूरत से 14 किमी दूर है। अभी तक कहीं से किसी नुकसान की खबर नहीं है।

पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के तहत आने वाले राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक भूकंप सुबह नौ बजकर 25 मिनट पर आया जो 10 किलोमीटर की गहराई पर केंद्रित था। मणिपुर के चंडेल में भी सुबह आठ बजकर एक मिनट पर 3.2 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया। भूकंप के कारण कहीं भी जानमाल के नुकसान की तत्काल कोई खबर नहीं है।

इसके पहले 26 जनवरी 2001 में भूकंप गुजरात के लिए तबाही लेकर आया था। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 7.6 से 7.7 के बीच मापी गई थी। भुज का पूरा इलाका भूकंप से हिल उठा था। कच्छ और भुज में 12 हजार से ज्यादा लोगों की जान गई।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!