
वृंदावन गोवर्धन में तेज बारिस से पानी भर गया है। सुरक्षा कारणों से पुलिस प्रशासन किसी को भी मथुरा से आगे नही जाने दे रहा है। आगरा-मथुरा मार्ग पर रिफायनरी से मथुरा तक भारी जाम लगा हुआ है। अभी कुछ लोग रास्ते से वापस आएं हैं।
इस वर्ष गुरूपूर्णिमा 19 जुलाई को है। श्रृद्धालुओं का आना लगातार जारी है। चारों दिशाओं में लंबी लंबी कतार लगी हुई है। पुलिस निजी वाहनों को भारी बारिश वाले इलाकों में जाने से रोक रही है, तो लोग पैदल ही आगे बढ़ रहे हैं।