
महापौर आलोक शर्मा, नगर निगम कमिश्नर छवि भारद्वाज और कुछ अधिकारियों के साथ नालों पर बने अतिक्रमण का निरीक्षण करने सुबह करीब 11 बजे शिवाजी नगर पहुंचे। विधानसभा उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह के पड़ोसी बलदेवराज पांसी ने अपने बंगले की दीवार और किचन गार्डन के लिए नाले पर अतिक्रमण कर रखा था।
महापौर ने फौरन उसे तुड़वाना शुरू कर दिया। कुछ देर बाद वहां जेसीबी भी पहुंची। इस दौरान महापौर और उद्योगपति के बीच कहासुनी भी हुई। उद्योगपति के मुताबिक, उसे बीडीए ने यह अलॉटमेंट किया था।