
सूत्रों के अनुसार टीटी नगर में रहने वाले राकेश जैन भाजपा मंडल अध्यक्ष एवं श्री आदिनाथ डवलपर्स के डायरेक्टर हैं, जबकि उनकी पत्नी सरोज जैन वार्ड 35 से बीजेपी की पार्षद हैं। राकेश जैन की जवाहर चौक पर अनुपम स्वीट्स के नाम से मिठाई की दुकान है। आज सुबह उनकी दुकान में काम करने वाली दलित महिला देर से काम पर पहुंची थी। देर से दुकान पहुंचने पर पार्षद पति राकेश जैन भड़क गए और महिला के साथ चप्पल से मारपीट कर दी। बाद में महिला ने मारपीट की बात अपने परिजनों को बताई तो वह उनके साथ थाने पहुंच गई।
FIR नहीं, थाने में हंगामा
घटना के बाद थाने पर हंगामा हो गया। पुलिस का कहना है कि मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही राकेश जैन के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी। महिला का कहना है कि इससे पहले भी राकेश जैन उसके साथ मारपीट कर चुका है।