पारू (मुजफ्फरपुर)। पारू के बाबूटोला में बुधवार को महायज्ञ देखने गये दो दलित युवकों पर बाइक चोरी का इल्जाम लगा मारपीट की गई। साथ ही दबंगों ने उनके मुंह में पेशाब भी कर दिया। गुरुवार को पारू मठिया गांव के पीड़ित युवक की मां ने पारू थाने में शिकायत दर्ज करायी। पारू उत्तरी पंचायत की मुखिया के पति समेत 11 लोगों को आरोपित किया है। पारू थानेदार ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
पीड़ित युवक की मां ने बताया कि बुधवार की रात अन्य महिलाओं के साथ पारू बाबू टोला में चल रहे अन्नपूर्णा महायज्ञ देखने गयी थी। गांव की महिलाओं के साथ मेला घूम रही थी। वहां उसका पुत्र एक रिश्तेदार के साथ बाइक से मेला में पहुंचा। दोनों बाइक लगाकर मेला घूमने लगे। इस दौरान बाबू टोला के कुछ लोगों ने दोनों को बाइक चोरी करने का आरोप लगाते हुए पकड़ लिया।
नाम पूछने के बाद सब मिलकर मारने लगे। जातिसूचक गालियां दी। महिला ने आरोप लगाया कि मारपीट करने वालों में मुखिया पति मुकेश ठाकुर भी था। उसने कहने पर ही मुखिया के भतीजे ने मुंह में पेशाब कर दिया। उधर, मुखिया पति मुकेश ठाकुर का कहना है कि घटना की रात मैं वहां नहीं था। एक सोची-समझी साजिश के तहत फंसाया जा रहा है।
जांच शुरू, कार्रवाई होगी
बयान में दर्ज कराये गये आरोपों की जांच डीएसपी पश्चिमी करेंगे। जांच में जो भी सच्चाई सामने आयेगी, उसके आधार पर सख्त कार्रवाई की जायेगी।
विवेक कुमार, एसएसपी
