पहली बार भारत को मिला मिस्टर वर्ल्ड का खिताब

साउथ पोर्ट। रोहित खंडेलवाल ने मिस्टर वर्ल्ड 2016 टाइटल जीत लिया। 20 साल से हो रहे इस कॉन्टेस्ट में पहली बार कोई भारतीय और एशियाई विनर बना है। मिस्टर वर्ल्ड कॉन्टेस्ट को यूके के साउथ पोर्ट के फ्लोरल हॉल में ऑर्गनाइज किया गया था। 27 साल के रोहित ने दुनियाभर से आए 47 पार्टिसिपेंट्स को पीछे छोड़ते हुए यह खिताब जीता। उन्हें 50 हजार डॉलर (करीब 33 लाख 60 हजार रुपए) की प्राइज मनी मिलेगी। रोहित को खास तैयारी कराने के लिए 20 लोगों की टीम ने मदद की थी। 

पहनी थी डिजाइनर निवेदिता साबू की ड्रेस...
रोहित के लिए फैशन डिजाइनर निवेदिता साबू ने ड्रेस डिजाइन की थी। रोहित को पेजेंट में मिस्टर वर्ल्ड मल्टीमीडिया अवॉर्ड्स, मिस्टर वर्ल्ड टैलेंट, मॉबस्टार पीपुल च्वॉइस अवॉर्ड्स, मिस्टर वर्ल्ड स्पोर्ट्स इवेंट जैसे कई अवार्ड्स मिले। रोहित के अलावा मिस्टर स्कॉटलैंड ने एक्सट्रीम चैलेंज, मिस्टर इंग्लैंड ने स्पोर्ट्स चैलेंज, मिस्टर चाइना ने स्टाइल एंड फैशन और मिस्टर पोलैंड ने टैलेंट चैलेंज अवॉर्ड जीता।

क्या बोले रोहित?
'यकीन नहीं हो रहा कि मैंने मिस्टर वर्ल्ड टाइटल जीत लिया है और ऐसा करने वाला मैं पहला भारतीय बन गया हूं। ये मेरे लिए काफी गर्व की बात है।' 'मेरा सपना सच हुआ। इसके लिए मैं मिस इंडिया ऑर्गनाइजेशन का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझे मौका और गाइडेंस दिया।' 'मुझे फैमिली, फ्रेंड्स और फैन्स का भी काफी सपोर्ट मिला। इसी के चलते मैं ये मुकाम हासिल कर सका।'

इससे पहले बने थे प्रोवोग पर्सनल केयर मिस्टर इंडिया 2015
इससे पहले रोहित प्रोवोग पर्सनल केयर मिस्टर इंडिया 2015 का खिताब जीत चुके हैं। रोहित को इंटरनेशनल पेजेंट के लिए तैयार करने में फैशन और ग्लैमर इंडस्ट्री के कई लोगों को कॉन्ट्रीब्यूशन रहा है। इनमें रॉकी एस, सबीरा मर्चेंट, सुप्रीत बेदी, जमुना पई, डॉ. संदेश मायेकर, अमित खन्ना, स्वरूप मेदारा, रुखसाना आइसा के नाम प्रमुख हैं। पेजेंट में कई फिजिकल चैलेंजेस भी होते हैं। इसके लिए रोहित को परफॉर्मेंस बेहतर करने के लिए स्पेशल फुटबॉल और कई तरह की ट्रेनिंग दी गई। कुल 20 लोगों की टीम रोहित के साथ तैयारियों में जुटी रही।

करीना के साथ एक ऐड में नजर आ चुके हैं
19 अगस्त 1989 को हैदराबाद में जन्मे रोहित स्पाइस जेट के ग्राउंड स्टाफ में शामिल रहे हैं। वे करीना कपूर के साथ एक ज्वेलरी एडवर्टाइजमेंट में नजर आ चुके हैं। उन्हें 'ये है आशिकी' सीरियल में भी रोल मिला था। इसके बाद वे 'मिलियन डॉलर गर्ल', 'क्रिस', 'एमटीवी बिग एफ' और 'प्यार तूने क्या किया' जैसे सीरियल्स में नजर आए। 2015 में वे मिस्टर इंडिया चुने गए।
If you have any question, do a Google search
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!