नईदिल्ली। पाकिस्तान ने एक बार फिर अपने क्रूर इरादे सार्वजनिक कर दिए हैं। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने गुलाम कश्मीर में आयोजित एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि 'मुझे उस दिन का बेसब्री से इंतजार है, जब पूरा कश्मीर पाकिस्तान का हिस्सा होगा, इंशाअल्लाह वो दिन जल्द आएगा।'
लंदन से हार्ट सर्जरी कराके लौटे नवाज शरीफ ने पाक अधिकृत कश्मीर की राजधानी मुजफ्फराबाद में लोगों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने भारत प्रशासित कश्मीर में हुई हिंसा को आजादी की लड़ाई करार देते हुए भड़काऊ भाषण में कहा कि भारत कश्मीर में लोगों की हत्याएं करा रहा है। कश्मीर के लोगों को नहीं भूलना चाहिए जो आजादी के आंदोलन की खातिर अपनी जान दे रहे हैं। किस तरह वहां उन्हें पीटा जा रहा है और उनकी हत्याएं की जा रही है लेकिन वो आजादी लिए बिना मानेंगे नहीं। हमारी दुआएं उनके साथ है। हमें उस दिन का इंतजार है जब पूरा कश्मीर पाकिस्तान बन जाएगा।
गौरतलब है कि पीओके में विधानसभा चुनाव हुए हैं और इसमें नवाज शरीफ की पार्टी पीएमएल-एन को जीत मिली है। जिसके बाद नवाज शरीफ ने इस रैली का आयोजन किया था। इससे पहले तक पाकिस्तान सार्वजनिक रूप से कश्मीर की आजादी की बात किया करता था। भारत और पाकिस्तान से अलग एक नए देश के रूप में, लेकिन अब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री खुद कह रहे हैं कि वो पूरा कश्मीर पाकिस्तान में शामिल करना चाहते हैं।