ग्वालियर में 200 से ज्यादा बीएसपी कार्यकर्ताओं के खिलाफ FIR

ग्वालियर। बसपा की रैली के दौरान की गई आगजनी और तोड़फोड़ के मामले में पुलिस ने एक दर्जन नामजद और 200 अन्य आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। शहर की पड़ाव और इंदरगंज थाना पुलिस ने एक दर्जन लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कर 200 अन्य लोगों को आरोपी बनाया गया है।

आरोपियों की वीडियो फुटेज के आधार पर पहचान की गई है। वहीं, नामजाद आरोपियों में से पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में भी लिया है।  गौरतलब है कि, उत्तर प्रदेश बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष रहे दयाशंकर सिंह ने बसपा सुप्रीमो मायावती के खिलाफ अभद्र टिप्पणी कर दी थी। इस मामले को लेकर गुरुवार को पूरे देश में पार्टी कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया था।

इस कड़ी में ग्वालियर में भी प्रदर्शन किया गया था। इसी दौरान रैली में शामिल लोगों ने सड़क पर वाहनों में तोड़फोड़ करते हुए टायरों में आग भी लगाई थी, जिससे सबसे व्यस्ततम चौराहे पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया था।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!