व्यापमं घोटाले में पॉलीग्राफ टेस्ट की अनुमति मिली

भोपाल। व्यापमं घोटाले में विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीबीआई) राघवेंद्र सिंह चौहान ने भिंड निवासी दीपक शर्मा के पॉलीग्राफ टेस्ट की अनुमति दे दी है। माना जा रहा है कि यह टेस्ट बहुत से नए राज खोल सकता है। व्यापमं घोटाले की जांच प्रक्रिया में पहली बार पॉलीग्राफ टेस्ट होने जा रहा है। 

सीबीआई के विशेष लोक अभियोजक रंजन शर्मा ने बताया, 'सीबीआई को संदेह है कि व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) के वर्ष 2009 में आयोजित पीएमटी परीक्षा में एक फर्जी परीक्षार्थी (सॉल्वर) को बैठाने के मामले में दीपक की भी भूमिका थी। पूछताछ के दौरान वो अपना बयान भी बार-बार बदल रहा है।

जांच एजेंसी ने उसका पॉलीग्राफ टेस्ट कराने का आवेदन विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया था, जिसे आरोपी की सहमति के बाद मंजूर कर लिया गया है। रंजन शर्मा ने कहा कि यह बात सीबीआई के जांच अधिकारी तय करेंगे कि दीपक का पॉलीग्राफ टेस्ट कब और कहां कराया जाएगा।

सीबीआई के वकील ने बताया कि व्यापमं घोटाला सामने आने के बाद वर्ष 2009 के पीएमटी फर्जीवाड़े को लेकर इंदौर के संयोगितागंज पुलिस थाने में दीपक और अन्य आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !