मैं दलितों की देवी हूं, मेरा अपमान वो बर्दाश्त नहीं करेंगे

नई दिल्ली। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने अपने खिलाफ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता दया शंकर सिंह की अपमानजनक टिप्पणी के विरोध में हो रहे प्रदर्शनों के बीच गुरुवार को कहा कि समाज के कमजोर तबके के लोग उन्हें देवी के रूप में देखते हैं और यदि कोई उनकी देवी के बारे में गलत बोलेगा तो वे विरोध जरूर करेंगे।

मायावती ने कहा कि समाज के कमजोर तबके के लोग दलगत राजनीति से ऊपर उठकर मेरा बहुत सम्मान करते हैं, वे मुझे देवी के रूप में देखते हैं, यदि आप उनकी देवी के बारे में कुछ गलत बोलेंगे तो उन्हें बुरा लगेगा और वे मजबूरन विरोध करेंगे।

बसपा प्रमुख ने कहा कि मैंने इस मुद्दे पर प्रदर्शन के लिए नहीं कहा। बीजेपी नेता की टिप्पणी इतनी खराब थी कि समाज के कमजोर तबके के लोगों, खासकर दलितों ने स्वयं ही इसका विरोध किया। मैं उन्हें नहीं रोक सकती लेकिन मैं उन्हें आश्वस्त करना चाहती हूं कि उनके अधिकारों के लिए लड़ती रहूंगी।

बीजेपी ने इस मुद्दे को लेकर फजीहत झेलने के बाद सिंह को छह वर्षो के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया। पुलिस ने इस मामले में पूर्व बीजेपी नेता के खिलाफ एससी/एसटी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। सिंह ने मऊ में मंगलवार को कहा था कि बसपा प्रमुख धन लेकर टिकट बांटती हैं और इस मामले में उनके खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!