लखनऊ/भोपाल। बसपा ने भाजपा नेता की अभद्रता का जवाब महाअभद्रता से दिया है। मप्र में बसपा की महिला विधायक ऊषा चौधरी ने तो निष्कासित नेता दयाशंकर सिंह के डीएनए को ही गड़बड़ बता दिया। भोपाल से लेकर लखनऊ विरोध प्रदर्शन के दौरान इस तरह की गंदी गंदी गालियों का उपयोग किया गया, जिसका जिक्र तक नहीं किया जा सकता।
भोपाल में दयाशंकर सिंह के परिवार को लेकर विधायक उषा चौधरी ने आपत्तिजनक टिप्पणी की है। इस टिप्पणी के अलावा उषा चौधरी ने यह भी कहा कि दयाशंकर सिंह के डीएनए में गड़बड़ी है।
लखनऊ में बसपा के राष्ट्रीय महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने सार्वजनिक रूप से बसपा के धरने के दौरान दयाशंकर सिंह को गाली दी। हालांकि लखनऊ में बसपा के धरने के दौरान गालियां सिर्फ नसीमुद्दीन ने नहीं दी, बल्कि धरने के दौरान कई बसपा नेताओं ने अपशब्दों का इस्तेमाल किया।
गौरतलब है कि बसपा सुप्रीमो मायावती पर पूर्व बीजेपी नेता दयाशंकर सिंह की अभद्र टिप्पणी के बाद उत्तर प्रदेश की राजनीति में तूफ़ान मच गया है। दयाशंकर सिंह के बयान के बाद संसद में वित्त मंत्री अरूण जेटली, गृह मंत्री राजनाथ सिंह को माफी मांगनी पड़ी। इसके बाद दयाशंकर सिंह को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया लेकिन मायावती इस मामले में रहम के मूड में नजर नहीं आ रही हैं।