
धरने में प्रदेश भर से आए अध्यापक शामिल हुए। छठे वेतनमान का गणना पत्रक जारी करने में ढुलमुल रवैये से नाराज अध्यापक रविवार को शाहजहांनी पार्क में एकत्रित हुए। इनकी मांग है कि प्रदेश के ढाई लाख अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन हो और छठे वेतनमान को जल्दी से लागू किया जाए। कैबिनेट ने जनवरी में अध्यापकों को छठा वेतनमान देने का निर्णय लिया था, लेकिन गणना पत्रक जारी करने में देरी और फिर त्रुटिपूर्ण पत्रक जारी कर दिया।
कोर्ट ने इनकी हड़ताल को गलत बताया है। जिला प्रशासन ने अध्यापकों को रविवार शाम तक धरना स्थल को खाली करने के निर्देष दिए थे, इसके बावजूद अध्यापक हटने को राजी नहीं हुए तो एसडीएम के आदेश पर पुलिस ने अध्यापकों को गिरफ्तार कर धरना स्थल को अस्थाई जेल घोषित किया। गौरतलब है कि अध्यापकों की हड़ताल को शनिवार को ही हाईकोर्ट ने अवैध करार दिया था।