
स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने शिक्षकों के सम्मान को हमेशा सर्वोपरि रखा है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए पिछले कुछ वर्ष में शिक्षकों के हितों में अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये हैं। उन्होंने कहा कि अध्यापक एवं संविदा शाला शिक्षक का प्रतिनिधि-मण्डल अपनी समस्याओं के संबंध में मुझसे चर्चा करना चाहें, तो उनके लिये चर्चा के रास्ते हमेशा खुले हुए हैं।
स्कूल शिक्षा मंत्री ने उम्मीद जाहिर की कि शिक्षकों का आचरण ऐसा होगा, जिससे छात्र अपने आदर्श के रूप में उन्हें देख सकें।