भोपाल। बसपा सुप्रीमो मायावती के खिलाफ यूपी में भाजपा के वाइस प्रेसीडेंट दयाशंकर सिंह की अभद्र टिप्पणी के बाद मप्र में बसपा कार्यकर्ताओं ने उग्र प्रदर्शन किया। भोपाल में विधानसभा के भीतर बसपा एवं कांग्रेस विधायकों ने हंगामा किया। ग्वालियर में प्रदर्शन के दौरान तोड़फोड़ की गई। राह चलती लड़कियों के साथ छेड़छाड़ की गई। रीवा में मंत्री राजेन्द्र शुक्ला के घर पर पथराव किया गया। यूपी भाजपा के उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह के पुतले भी फूंके गए।
ग्वालियर में हंगामा कर रहे युवकों ने प्रदर्शन के दौरान एक सवारी आटो में भी तोड़फोड़ कर दी, जिससे वाहन में सवार मुसाफिर दहशत में आ गये और वाहन से उतरकर जान बचाई। वहीं ड्राइवर के हाथ में कांच टूटकर लग गया, जिससे वो लहूलुहान हो गया। इसके अलावा स्कूटी सवार दो युवतियों के साथ भी बसपा कार्यकर्ताओं ने बदसलूकी कर वाहन में तोड़फोड़ करने का प्रयास किया। हालांकि, मौके पर तैनात पुलिस बल ने उपद्रव करने वाले कार्यकर्ताओं को खदेड़ दिया।
रीवा में बसपा कार्यकर्ताओं ने अमहिया स्थित उद्योग मंत्री राजेन्द्र शुक्ल के घर पर पत्थरबाजी कर दी। हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं हैं लेकिन उनके घर का शीशा टूट गया। प्रदेश के कई इलाकों में दयाशंकर सिंह के पुतले भी फूंक दिए गए। इस घटनाक्रम ने मप्र में शिवराज सिंह की दलित एक्सप्रेस की चेनपुलिंग करवा दी है।