भोपाल। मप्र की सड़कों पर दौड़ रहीं फर्जी लालबत्तियों का मामला आज विधानसभा में गूंजा। कांग्रेस विधायक महेन्द्र सिंह कालूखेड़ा ने यह मामला उठाते हुए बताया कि भू एवं खनन माफिया अपने वाहनों में लालबत्ती लगाकर घूम रहे हैं और कलेक्टरों/आरटीओ को शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।
उन्होंने आरोप लगाया कि अशोकनगर क्षेत्र में भू-माफिया और खनन माफिया वाहनों में लाल-पीली बत्ती लगाकर वाहनों में घूम रहे हैं। कालूखेड़ा ने प्रश्नकाल में आरोप लगाया कि डेढ़ साल में अवैध तरीके से लाल-पीली बत्ती वाहन में लगाकर घूमने को लेकर कई पत्र भी लिखे, पर कार्रवाई नहीं हुई। आरटीओ को भी पत्र लिखा।
उन्होंने कहा कि मेरे पास वाट्सएप फोटो है जिसमें निजी वाहनों में लाल बत्ती लगी हुई है। इसमें खनन माफिया घूम रहा है। इसी तरह एक अन्य गाड़ी पर लालबत्ती लगी है। परिवहन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने सदन में माना कि सदस्य ने पुलिस अधीक्षक अशोकनगर को लाल-पीली बत्ती और खनन माफिया के संबंध में पत्र लिखा है। पत्र के आधार पर जांच की, लेकिन वो गाड़ी कहीं नहीं पाई गई, लेकिन मैं इस बात से सहमत हूं कि प्रदेश के अंदर अनेक लोग हैं, जिन्हें लाल बत्ती की पात्रता नहीं है।