
राजधानी में बाढ़ के बाद जिला प्रशासन झुग्गियों का सर्वे करा रही है। कोटरा इलाके की झुग्गियों का सर्वे राजस्व निरीक्षक अनिल गाव्हाड़े के जिम्मे है। वे 11 जुलाई से अपने कैमरामैन के साथ राजीव नगर, पंपापुर, संजय नगर, नौ ग्रह मंदिर और राहुल नगर में सर्वे कर रहे हैं। शनिवार सुबह आईआईएफ के अंदर स्थित झुग्गियों में सर्वे कार्य चल रहा था। दोपहर करीब 2 बजे भाजपा नेता आसू तिवारी और कांग्रेस पार्षद मोनू सक्सेना वहां पहुंच गए। सर्वे में लोगों के नाम शामिल करने को लेकर उन दोनों के बीच बहस हो गई। कहासुनी थोड़ी देर में हाथापाई में बदल गई। उन्होंने राजस्व निरीक्षक और कैमरामैन से धक्का-मुक्की की। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले आई।
इसलिए बढ़ गया विवाद
कमला नगर थाने में आसू तिवारी और मोनू सक्सेना के साथ उनके समर्थक और पार्षद अमित शर्मा भी थाने पहुंच गए। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाते हुए अलग-अलग करते हुए मोनू सक्सेना को अपने समर्थकों के साथ थाने के बाहर जाने को कहा। इसी दौरान मोनू पर हमले से उनके समर्थ भड़क गए, जिसके बाद मोनू के समर्थकों ने नारेबाजी करते हुए थाने का घेराव कर दिया। बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा होने के कारण भारी पुलिस बल बुलाया गया।
छावनी में बदला थाना
हालात को देखते हुए साउथ भोपाल के करीब आधा दर्जन थानों का बल कमला नगर थाने भेजा गया। इसमें हबीबगंज, टीटी नगर चूनाभट्टी समेत अन्य थाने शामिल थे। देखते ही देखते पूरा थाना छावनी में बदल गया।
एएसपी भी पहुंचे मौके पर
शाम करीब 4 बजे एएसपी जोन-1 राजेश सिंह चंदेल भी थाने पहुंच गए। उन्होंने दोनों पक्षों को समझाते हुए उनकी शिकायत लेने की बात कही, लेकिन कोई भी उनकी बात सुनने को तैयार नहीं हुए। करीब एक घंटे की समझाइश के बाद ही लोग थाने से हटने को तैयार हुए, लेकिन बाद में फिर लोग जमा हो गए।