चंबल से व्यापारी का बेटा किडनैप, इलाके में सनसनी

0
भिंड। जिले में गोरमी कस्बे से दिनदहाड़े एक दुकान व्यवसायी के 3 वर्षीय बच्चे के गायब हो जाने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर बच्चे की सूचना देने वाले को 5 हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की है।

जानकारी के मुताबिक, गोरमी कस्बे के रहने वाले फोटो और स्टील के बक्से के व्यवसायी बंटी जैन का बेटा निखिल (3) दोपहर घर से दुकान पर आया और कुछ देर बाद गायब हो गया।मध्यप्रदेश के भिंड जिले में गोरमी कस्बे से दिनदहाड़े एक दुकान व्यवसायी के 3 वर्षीय बच्चे के गायब हो जाने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर बच्चे की सूचना देने वाले को 5 हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की है। 

पीड़ित ने बताया कि, सब जगह तलाश करने पर जब निखिल नहीं मिला तो पुलिस को सूचना दी. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मेहगांव एसडीओपी विमल जैन के नेतृत्व में एक एसआईटी टीम का गठन कर तलाश तेज कर दी है।

65 लाख रुपए पर नजर
बताया गया कि, अपहृत के पिता बंटी जैन ने अपने मकान को 65 लाख रुपए में बेचने का सौदा किया था, जिसकी एक बडी रकम उसके पास पहुंच गई थी। अंदेशा जताया जा रहा है कि इसी के चलते अज्ञात बदमाशों ने मासूम का अपहरण किया है। 

कोई मेरे बेटे को ला दो
उधर, मासूम के अपहरण की खबर मिलते ही बच्चे की मां रितू का रो-रो कर बुरा हाल है। 'कोई भी बेटे को मेरे पास लाकर दे दो..' की रट लगाए हुए है. अपहृत मासूम के अन्य परिजनों भी काफी चिंतित हो गए हैं।

ASP ने लगाया कैंप
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे पुलिस एएसपी सहित अन्य अधिकारियों ने गोरमी में ही कैंप लगा लिया है। एएसपी अमृत मीणा जल्द ही बच्चे की बरामदगी का दावा कर रहे हैं। एएसपी गोरमी में ही कैंप कर रहे हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिले के कई थानों के पुलिसकर्मियों को उत्तरप्रदेश और राजस्थान की सीमा में सर्चिंग के लिए भेज दिया गया है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!