
आईआरसीटीसी ने एसबीआई के मोबाइल वालेट बडी के जरिए डिजिटल भुगतान सुविधा देने के लिए भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) से गठजोड किया। मनोचा ने कहा कि कंपनी रेलवे टिकटिंग के अन्य क्षेत्रों में भी संभावनाएं तलाश रही है। रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने रेल बजट 2016 में यात्री बीमा स्कीम शुरू करने की घोषणा की थी। फिलहाल, इस योजना को ऑनलाइन टिकट बुक करने वाले यात्रियों के लिए पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर चलाया जाएगा। बाद में इस योजना को काउंटर टिकट और मासिक सत्र टिकट वाले यात्रियों के लिए भी बढ़ाया जा सकता है।
इस योजना के तहत यात्री की मृत्यु या स्थायी विकलांगता की स्थिति में 10 लाख रुपये, घायल या आंशिक विकलांगता की स्थिति में 7.5 लाख रुपये, अस्पताल में भर्ती होने पर 5 लाख रुपये तथा मृत्यु के बाद लाश को पहुंचाने के लिए 10,000 रुपये के इंश्योरेंस का प्रावधान किया जाएगा।