
मामला मप्र के विदिशा जिले का है, जहां एक युवक की तीन महीने पहले ही शादी हुई थी। शादी के बाद ससुराल आते ही पत्नी ने सिगरेट और शराब पीना शुरू कर दी। जब युवक ने पत्नी को रोकने की कोशिश की तो उसने झगड़ा करना शुरू कर दिया और सुसाइड केस में फंसाने की धमकी देने लगी। जिसके बाद वो पति से ही ब्रांडेड सिगरेट और शराब की डिमांड करने लगी। बात बिगड़ती देख लड़की के मायके वालों को भी बुलाया गया, जिनके सामने पत्नी ने सिगरेट-शराब पीने की बात स्वीकार ली और फिर घरवालों के साथ मायके चली गई।
परेशान पति अपनी पत्नी की शिकायत लेकर थाने जा पहुंचा, जहां से उसे परामर्श केंद्र भेज दिया गया। केंद्र में मामला पहुंचने पर दोनों पक्षों को सुलह के लिए बुलाया गया, लेकिन पत्नी ने तबीयत ठीक नहीं होने की बात कही। परिवार परामर्श केंद्र प्रभारी का कहना है कि दोनों पक्षों में बात करवाते हुए झगड़ा सुलझाने की कोशिश की जाएगी। इसके लिए अब पति-पत्नी और उनके परिवारों को 30 जुलाई को बुलाया गया है।