
सपाक्स की यह रैली अचलेश्वर से शुरू हुई और नया बाजार, दौलतगंज, बाढ़ा, फूलबाग होते हुए मोतीमहल पहुंची। यहां प्रदर्शनकारियों ने कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा एवं मांग की, कि जबलपुर हाईकोर्ट के निर्णय का सम्मान करते हुए उसे लागू किया जाए। रैली में बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स एवं महिलाएं भी शामिल थी। रैली का नेतृत्व ब्रजेश सिंह भदौरिया, प्रदीप शर्मा, स्मृति शर्मा, सुरेन्द्र सिंह भदौरिया, सुरेन्द्र सिंह तोमर, धर्मेन्द्र गुप्ता, जितेन्द्र भदौरिया एवं राजेन्द्र नौगरैया ने किया।
बता दें कि मप्र हाईकोर्ट ने प्रमोशन में आरक्षण को अवैध करार दिया है परंतु सीएम शिवराज सिंह ने इस आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील दायर करते हुए बयान दिया है कि 'कोई माई का लाल प्रमोशन में आरक्षण खत्म नहीं करा सकता।' उन्होंने यह भी कहा कि वो प्रमोशन में आरक्षण के लिए नया कानून बना देंगे, जिसका पालन न्यायालयों को करना पड़ेगा।