द्वितीय एवं तृतीय श्रेणी के कर्मचारी भी देख सकेंगे अपनी गोपनीय चरित्रावली

भोपाल। मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के प्रमुख महामंत्री लक्ष्मीनारायण शर्मा ने बताया कि सामान्य प्रशासन विभाग ने निर्देश जारी किये है कि द्वितीय एवं तृतीय श्रेणी के शासकीय सवकों द्वारा चाहे जाने पर उनकी वार्षिक गोपनीय चरित्रावली उन्हें उपलब्ध कराई जायें। 

वर्तमान में प्रथम श्रेणी के शासकीय सेवकों के गोपनीय प्रतिवेदन के प्रकट किये जाने और श्रेणी उन्नयन किये जाने का प्रावधान है। मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने मुख्य सचिव को ज्ञापन सौंप कर मांग की थी कि तृतीय श्रेणी सेवकों को भी गोपनीय चरित्रावली दिखाने एवं श्रेणी सुधार किये जाने का अधिकार दिया जायें। 

मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के प्रमुख महामंत्री लक्ष्मीनारायण शर्मा ने उक्त पत्र जारी करने पर मुख्य सचिव का आभार व्यक्त करते हुए कर्मचारियों से आव्हान किया है कि वे शासन द्वारा दिये गये इस अधिकार का लाभ उठायें। श्री शर्मा ने कहा कि उक्त निर्देष जारी होने के बाद अब अधिकारी गोपनीय चरित्रावली बिगाडने के नाम पर कर्मचारियों का शोषण नही कर सकेंगे। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!