
वर्तमान में प्रथम श्रेणी के शासकीय सेवकों के गोपनीय प्रतिवेदन के प्रकट किये जाने और श्रेणी उन्नयन किये जाने का प्रावधान है। मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने मुख्य सचिव को ज्ञापन सौंप कर मांग की थी कि तृतीय श्रेणी सेवकों को भी गोपनीय चरित्रावली दिखाने एवं श्रेणी सुधार किये जाने का अधिकार दिया जायें।
मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के प्रमुख महामंत्री लक्ष्मीनारायण शर्मा ने उक्त पत्र जारी करने पर मुख्य सचिव का आभार व्यक्त करते हुए कर्मचारियों से आव्हान किया है कि वे शासन द्वारा दिये गये इस अधिकार का लाभ उठायें। श्री शर्मा ने कहा कि उक्त निर्देष जारी होने के बाद अब अधिकारी गोपनीय चरित्रावली बिगाडने के नाम पर कर्मचारियों का शोषण नही कर सकेंगे।