हाईवे जाम कर दिया था, एसपी ने खुद पत्थर हटाए

अहमदाबाद। मरे हुए जानवरों की खाल उतारने पर ऊना में चार दलित युवकों को कार से बांधकर पीटने के मामले के विरोध में बुधवार को गुजरात बंद का ऐलान किया था। विरोध प्रर्दशन के दौरान दलित समुदाय द्वारा कई जगहों पर हिंसक प्रदर्शन भी हो रहे है। इन प्रदर्शन के दौरान हाईवे पर ट्रैफ‍िक जाम लग गया।

प्रदर्शनकारि‍यों ने शापर-वेरावल हाईवे पर पत्थर रखकर जाम लगा दिया था। इसकी सूचना जब राजकोट के एसपी अंतरीप सूद को मिली तो वह तुरंत मौके पर पहुंच गए। वाहनों की लंबी लाइन लगी थी और सामने पत्‍थर से जाम लगा हुआ था। एसपी ने खुद सड़क से पत्‍थर हटाना शुरू कर दिए। सड़क से पत्‍थर उठाते एसपी की उनकी तस्‍वीर वायरल हो गई है और उनकी जमकर तारीफें हो रही है।

गौरतलब है कि इससे पहले समूचे गुजरात में उग्र प्रदर्शन किया गया। इसके विरोध में ऊना में ही मंगलवार को एक दलित युवक ने अपनी जान दे दी। लेकिन आत्महत्या का प्रयास करने वाले चार अन्य दलित युवकों को बचा लिया गया।

करीब 24 घंटे के अंदर ऊना कस्बे में सात दलित युवाओं ने आत्महत्या करने की कोशिश की। इनमें से तीन युवकों ने जूनागढ़ के बंतवा में जहरीला पदार्थ खा लिया।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!