अमरनाथ यात्रा पर गए मप्र के तीर्थयात्रियों को पुलिस ने पीटा, सड़क पर सोए | Amarnath Yatra News

Bhopal Samachar
इंदौर। मप्र से बिना रजिस्ट्रेशन कराए अमरनाथ यात्रा पर गए सैंकड़ों तीर्थयात्री जम्मू में परेशान हो रहे हैं। यहां 2 दिन लम्बी लाइन में लगने के बाद भी उनका रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाया। कुछ यात्रियों को पुलिस ने पीटा। यात्रियों को सड़क पर सोना पड़ा। इन हालातों में लगातार 3 दिन बीत गए हैं। समाचार लिखे जाने तक रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ था। 

कई भक्तों ने अपने परिजनों को बताया कि तीन-चार दिन में अगर रजिस्ट्रेशन नहीं मिला और हमारी यात्रा शुरू नहीं हो पाई तो हाेटल रूम और खाने-पीने में ही सारा पैसा खर्च हो जाएगा। कई यात्री ताे परेशान होकर बिना यात्रा पूरी किए लौटने तक की तैयारी कर रहे हैं। इंदौर से अमरनाथ यात्रा पर गए रोहित गर्ग ने बताया रजिस्ट्रेशन नहीं होने से हमें टोकन प्राप्त करने के लिए ही रातभर लाइन में लगना पड़ा।

भारी भीड़ को संभालने के बजाय पुलिस ने डंडे बरसाए। गर्ग ने बताया नंबर आने के बाद टोकन मिला और कहा गया कि रजिस्ट्रेशन महाजन सभा पहुंचकर करवाना होगा। वहां भी दो से तीन दिन बाद की तारीख मिलेगी। तब तक जम्मू में ही रुकना पड़ेगा। इंदौर के ही आशीष दुबे ने बताया कि ऐसी हालत पहले कभी नहीं देखी। न सिर्फ रजिस्ट्रेशन के लिए, बल्कि मेडिकल सर्टिफिकेट के लिए भी परेशान होना पड़ रहा है। जिन्होंने रजिस्ट्रेशन इंदाैर से ही करवा लिए थे और मेडिकल सर्टिफिकेट बनवा लिए थे, उन्हें भी परेशान होना पड़ा रहा है। जम्मू में दोबारा मेडिकल सर्टिफिकेट बनवाने के लिए भी खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

आज भी कई भक्त अमरनाथ के लिए जाएंगे
इंदौर से मंगलवार और बुधवार को भी बड़ी संख्या में भक्त अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना होंगे। बोल बम ग्रुप के अध्यक्ष हरीश यादव ने बताया सवा सौ से ज्यादा भक्तों का जत्था बुधवार को रवाना होगा। सभी के रजिस्ट्रेशन करवा लिए हैं। दूसरे ग्रुप के लोगों से चर्चा हुई है। वहां काफी दिक्कतें आ रही हैं। बताते हैं कि वहां फंसे भक्तों ने लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय से भी मामले में मदद मांगी है।

बार-बार जांच के नाम पर परेशानी
इंदौर के ही गौतम बताते हैं जिन लोगों के पास पैसे कम पड़ गए हैं, वे फुटपाथ पर सोने को मजबूर हैं, लेकिन वहां भी पुलिस चेकिंग के नाम पर बार-बार परेशान कर रही है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!