Agrawal Builders ने नाला पाटकर रोड बना दी

भोपाल। पिछले दिनों आई बाढ़ की आपदा के बाद नगर निगम ने नालों के अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही शुरू की है। इससे पता चला कि अयोध्या बाइपास स्थित अग्रवाल कंस्ट्रक्शन ने सागर एवेन्यू में नाले पर ही रास्ता बना दिया था। जब निगम अमला तोड़ने पहुंचा तो रहवासियों को पता चला कि वे ठगे जा चुके हैं। इस अभियान ने बिल्डर के साथ-साथ निगम अफसरों की पोल खोल दी कि आखिर नाला कैसे बिक गया। नाला टूटने से रास्ता बंद हो गया है। अब रहवासी कैसे निकलें। वे एक तरह से कैद हो गए हैं।

नाले पर से अतिक्रमण हटाकर निगम ने अपना काम कर दिया है, लेकिन अब रहवासियों के निकलने का रास्ता बंद हो चुका है। अग्रवाल कंस्ट्रक्शन के संचालक संजीव अग्रवाल से ठगे गए सागर एवेन्यू के रहवासी एमपी नगर स्थित उनके दफ्तर पहुंचे और रास्ता बनाने की मांग की। रहवासियों का कहना है कि हमें ठगा गया है। बिल्डर ने कभी नहीं बताया कि नाले पर अवैध रास्ता बनाया है।

आॅफिस से भागा बिल्डर होगी FIR
जब रहवासी विरोध प्रदर्शन करने बिल्डर के आॅफिस पहुंचे तो कुछ निगम अधिकारी-कर्मचारी भी पहुंच गए ताकि सागर कंस्ट्रक्शन के संचालक संजीव अग्रवाल से बात की जा सके, लेकिन भीड़ को देख संजीव अग्रवाल आॅफिस से भाग गए। सूत्रों के अनुसार अब नगर निगम उन पर एफआईआर दर्ज कराने जा रहा है।

अब बिल्डरों पर होगी कार्यवाही : महापौर
महापौर आलोक शर्मा ने कहा कि उन बिल्डरों को बख्शा नहीं जाएगा, जिन्होंने जनता को धोखे में रखकर नाले बेच दिए हैं। एक-एक बिल्डर की जांच होगी और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। इसकी शुरुआत हो चुकी है। निगमायुक्त छवि भारद्वजा ने भी इस मामले में कार्यवाही की बात कही है।

पार्षद बोलीं बैरागढ़ में हटाओ कब्जे
संतनगर की वार्ड 4 की पार्षद श्रीमती भारती महेश खटवानी ने नगर निगम महापौर आलोक शर्मा, हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा व नगर निगम आयुक्त छवि भारद्वाज को पत्र लिखा है। पत्र में मांग की है कि राजधानी के अन्य वार्डों की तरह वार्ड 4 में भी नालों पर बने मकानों एवं दुकानों को तोड़कर  नालियों को अतिक्रमण से मुक्त करवाया जाए। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!