
बता दें पिछले दिनों सेना द्वारा एनकाउंटर में आतंकी बुरहान वानी को मार गिराने के बाद से पाकिस्तान लगातार इसे मुद्दा बनाकर आतंक बरपा रहा है। प्रदर्शनकारियों को पथराव के बदले पैसे दिए जा रहे हैं। सेना और पुलिस पर हमला करने के लिए उकसाया जा रहा है। अमरनाथ यात्रियों को धमकाकर उनसे पाकिस्तान जिंदाबाद और हिंदुस्तान मुर्दाबाद के नारे लगवाए गए।
अब तक जम्मू-कश्मीर में 34 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 1200 से ज्यादा लोग घायल हैं। कश्मीर के हालात को लेकर केंद्र एवं राज्य सरकार कई उच्चस्तरीय बैठक कर चुकी हैं, लेकिन वहां अभी हालात तनाव पूर्ण बने हुए हैं।