भोपाल। शिक्षामंत्री मप्र शासन, श्री विजय शाह की मालिकुआं जिला खंडवा स्थित गैस ऐजेंसी में चोरों ने सेंधमारी कर दी। यहां से 3 लाख रुपए से ज्यादा की रकम पार कर दी। यह पूरा वारदात मात्र 5 मिनट में कारित कर दी गई। चोर सुबह 5:03 बजे घुसे और 5:08 बजे वापस निकल गए।
दुकान के मैनेजर बिंशु भालेराव ने बताया कि जब सुबह दुकान खोलने आया तो शटर उचका हुआ था, जिसे देखकर कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई। कोतवाली पुलिस डॉग स्क्वायड के साथ मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की भी जांच की। कैमरे में साफ़ तौर पर देखा गया कि चोर किस तरह सुबह 5 बजकर 3 मिनट पर गैस एजेंसी के अंदर घुसे और 5 बजकर 8 मिनट पर चोरी कर बाहर निकल आए। हालांकि, दुकान के अंदर के फुटेज रिकार्डिंग मशीन खराब होने से पुलिस को नहीं मिल पाए हैं।
गौरतलब है कि, खंडवा में चोरों ने एक सप्ताह के भीतर शहर में कोर्ट के जज, कलेक्ट्रेट के अधिकारियों और मंत्रियों के दुकान को निशाना बनाया है।