मप्र: बोरवेल में फंसा है 2 साल का मासूम, रक्षा कर रहा है काला कोबरा

डबरा/ग्वालियर। यहां पिछले 18 घंटे से बोरवेल में 2 साल का मासूम फंसा हुआ है और उसके साथ एक काला कोबरा भी वहां मौजूद है। कोबरा ने अभी तक बच्चे को कोई नुक्सान नहीं पहुंचाया है। मासूम को बचाने के लिए रेस्क्यू आॅपरेशन जारी है। लोग उसकी सलामती की प्रार्थनाएं कर रहे हैं। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार तुलाराम पचौरी का नाती एवं हिनेश पचौरी का बेटा अभय पचौरी शुक्रवार अपरान्ह करीब तीन बजे खेलते समय बोरवेल में जा गिरा। जानकारी मिलते ही परिजनों में हड़कंप मच गया। उन्होंने मदद के लिए गुहार लगाई। सूचना पर डबरा के एसडीएम अमन सिंह बैस तथा एसडीओपी सुधीर सिंह कुशवाहा मौके पर पहुंचे।

उन्होंने बच्चे को सुरक्षित निकालने के प्रयास शुरू किए। वहीं ग्वालियर के प्रभारी कलेक्टर एवं एडीएम शिवराज वर्मा भी एडिशनल एसपी योगेश्वर शर्मा के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बोरवेल के पास गड्ढा खोदने के लिए पोकलेन तथा जेसीबी मशीनों को मंगाईं। प्रभारी कलक्टर शिवराज वर्मा ने बताया कि संभवत: बच्चा बोरवेल में 25 फुट पर जाकर फंस गया है।

पोकलेन की सहायता से लगभग 30 फुट तक खुदाई कर ली गई है। अधिकारियों ने मौके पर चिकित्सकों की टीम को भी बुलवा लिया है। समाचार लिखे जाने तक बचाव कार्य जारी था।

काला कोबरा भी साथ बैठा है 
बताया जाता है कि बोरवेल काफी समय पहले बंद कर दिया गया था। उधर बोरवेल में बच्चे की स्थिति जानने के लिए जब कैमरा डाला गया तो उसमें एक काला नाग बैठा भी दिखाई दिया है। बोरवेल में 108 से निकाल कर एक गैस सिलेंडर आक्सीजन का डाला गया है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!