अब बीएसपी को सबक सिखाएगी बीजेपी

नई दिल्ली। यूपी के वाइस प्रेसिडेंट दयाशंकर सिंह की एक अभद्र टिप्पणी के कारण बैकफुट पर आई बीजेपी को मायावती भक्तों ने गोल्डन चांस थमा दिया। अब बीजेपी पलटवार करेगी और बीएसपी के प्रदर्शनों ने 10 गुना ज्यादा प्रदर्शन कर बताएगी कि किस तरह बीएसपी के लोग भरे मंच से गंदी गंदी गालियां और बेटियों के सम्मान में कितनी निर्लज्ज बातें करते हैं। 

दयाशंकर सिंह के खिलाफ बीएसपी कार्यकर्ताओं के विरोध प्रदर्शन में उनकी मां, बेटी और बहन को लेकर लगाए गए आपत्तिजनक नारों के विरोध में बीजेपी यूपी में 'बेटी के सम्मान में, बीजेपी मैदान में' नाम से आंदोलन करेगी। दयाशंकर सिंह की पत्नी भी बीएसपी के खिलाफ खुलकर सामने आ गईं हैं और कई नेताओं के खिलाफ केस दर्ज कराया है। 

फरार नेता दयाशंकर सिंह की मां तेतरा सिंह की तहरीर पर मायावती, नसीमुद्दीन सिद्दीकी, बीएसपी के प्रदेश अध्यक्ष रामअचल राजभर और राष्ट्रीय सचिव मेवालाल समेत अज्ञात बीएसपी कार्यकर्ताओं के खिलाफ हजरतगंज थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। 

शुरूआत में सारा देश मायावती से सहानुभूति रख रहा था, लेकिन जिस तरह का उग्र और महिलाओं को अपमानित करने वाली भाषा का उपयोग बीएसपी के प्रदर्शनकारियों ने किया, देश भर का मूड बदल गया। अब जिस मुद्दे का लाभ मायावती को मिलने वाला था, उसी मुद्दे का नुक्सान उठाना पड़ सकता है। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!