खरगोन। बड़वाह स्थित उफनती नर्मदा नदी के खेड़ीघाट पुल से एक मारुती वैन के गिरने से दो युवक बह गए। एक युवक ने 2 km तैर कर अपनी जान बचाई। बड़वाह से 3 किमी दूर नर्मदा पुल पोल क्रमांक 10 से एक मारुती वैन नदी में गिर गई। मारुती वैन सानावद से बड़वाह की ओर आ रही थी। इस दौरान वाहन गिरने की आवाज सुन गोताखोरों ने पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में नर्मदा पुल पर भारी भीड़ लग गई।
तीन थाना क्षेत्रों की पुलिस गोताखोरों के साथ घटनास्थल पहुंची। उफनती नर्मदा में केवल वाहन की छत दिखाई दे रही थी। दो घंटे चले सर्च ऑपरेशन के बाद वाहन बाहर निकाला जा सका। 40 वर्षीय राजेंद्र पिता सखाराम पटेल बफलगांव स्वय 2km तैरकर बाहर आ गया। गांव का ही दूसरा युवक कालू उर्फ़ अश्विन चौहान नर्मदा नदी में बह गया है। उसकी तलाश जारी है।
बारिश और नर्मदा में बाढ़ के कारण वाहन निकालने में भारी संघर्ष करना पड़ा। गोताखोर आश्विन की तलाश कर रहे हैं। घटना की सुचना मिलते ही खरगोन sp अमित सिंह भी मौका स्थल पर पहुँच गए। sp अमित सिंह ने बताया की पुल पर गाड़ी ओवरटेक करने में यह हादसा हुआ है। जिस में एक युवक लापता है।