नई दिल्ली। यूपी में इलेक्शन की तैयारियां व्यापक पैमाने पर चल रहीं हैं। पॉलिटिकल पार्टियों की जमावट होती जा रही है। बीजेपी दलित कार्ड के साथ आगे बढ़ रही है तो कांग्रेस ने सवर्ण वोटर्स को लुभाने की शुरूआत कर दी है। अब कांग्रेस निर्धन सवर्णों को 10 प्रतिशत आरक्षण को अपने ऐजेंडे में शामिल करने का मन बना रही है।
सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस यूपी में आर्थिक रूप से पिछ़ड़े सवर्णों को 10 फीसद आरक्षण देने की योजना बना रही है। कांग्रेस सवर्णों को आरक्षण का मुद्दा अपने चुनावी घोषणा पत्र में भी शामिल कर सकती है।
गौरतलब है कि कुछ महीने बाद होने जा रहे यूपी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को अपना उम्मीदवार बनाया है। शीला दीक्षित तीन बार दिल्ली की मुख्यमंत्री रहीं और राजीव गांधी की सरकार में भी उन्होंने संसदीय कार्य राज्य मंत्री और पीएमओ में राज्य मंत्री की जिम्मेदारी को भी बखूबी निभाया था। बता दें, यूपी में कांग्रेस के पास 29 विधायक हैं।