Video: जेल में VIP सुविधाएं मिल रहीं हैं भाजपा के बाहुबली नेता को

Bhopal Samachar
नीमच। सत्ताधारी बाहुबली नेताओं के आगे पुलिस किस तरह नतमस्तक है। इसका एक नजारा जावद में उस वक्‍त देखने को मिला जब एक साल से अपहरण के मामले मे फरार चल रहा बाहुबली नेता व जनपंद अध्यक्ष सुगना अहिर के पति पूरण अहीर ने अपने आपको महिमा मण्डित करते हुए सैकडो समर्थको के साथ जावद थाने पहुंच अपनी गिरफ्तारी दी।

जहां उसे थाना प्रभारी कमलेश सिंगार ने अपने कक्ष मे ऐसे बिठाया। मानो वो कोई आरोपी न होकर वीआईपी हो। काफी देर तक पूरण अहीर अपने समर्थको के साथ थाना प्रभारी के कक्ष मे बैठकर अपने उपर दर्ज दोनों मामलो पर बहस करता नजर आया लेकिन उसे रोकने टोकने की किसी कि हिम्‍मत नही हुई।

गौरतलब है कि पूरण अहीर वर्तमान जनपद अध्‍यक्ष श्रीमति सुगना बाई का पति होकर भाजपा का एक बडा बाहुबली नेता भी है। जिसने अपनी पत्नि के चुनाव मे पूर्व जनपद अध्‍यक्ष सत्‍यनारायण पाटीदार का अपहरण कर लिया था लेकिन सत्‍ताधारी नेता होने के चलते पिछले एक साल से कोई भी इसे गिरफ्तार करने की हिम्‍मत नही जुटा पा रहा था। इसी के चलते इसके होंसले इतने बुलंद हो गये कि इसने जनपद सीईओ को सरेआम अपने गुर्गो के साथ मिलकर जनपद कार्यालय मे ही जमकर पीट डाला।

जिसमे भी पुलिस ने मामला दर्ज किया ओर जब दबाव बड़ा तो पूरण अहीर ने अपने आप को महिमा मण्डित करवाते हुए सैकडो समर्थको के साथ साफा बांध हार फूल मालाएं पहन नाट्कीय तरीके से थाने मे अपनी गिरफ्तार देने जा पहुंचा। अपहरण कांड में जब नीमच रतनगढ पुलिस नें भी पूछताछ के लिए न्यायालय से 1 दिन का समय दिया गया तो रतनगढ पुलिस नें भी 1 घंटे में पूछताछ कर न्यायालय में पेश कर दिया। वहां भी उसको जेल वीआईपी की तरह सुविधा प्रदान की गई और 1 साल से फरार आरोपी कोई पूछताछ करने के जगह सिर्फ थाने में बैठाया गया और समय होने पर न्यायलय में पेश कर दिया गया। जेल में कुछ साथी को तो चितौड़ भेजा गया जबकी पुरन जावद जेल में और काफी सुविधा जेल में दी जा रही है।
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!