भोपाल के SANCHI MILK प्लांट में लगी आग, बुझाने के कोई प्रबंध नहीं

भोपाल। सांची दूध प्लांट में गुरुवार देर रात को आग लग गई। इस आग में हजारों का सामान जलकर खाक हो गया। हैरानी की बात ये है कि इतने बड़े प्लांट में एक भी अग्निशमन यंत्र नहीं है। ऐसे में यदि सही समय पर आग पर काबू नहीं पाया जाता तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था।

जानकारी के मुताबिक, सांची दूध प्लांट के स्टोर रूम में भयानक आग लग गई। आग की लपटें दिखाई देने पर तुरंत इसकी सूचना दमकल को दी गई। इस बीच कर्मचारी आग पर काबू पाने के लिए कुछ नहीं कर सके क्योंकि वहां पर कोई भी अग्निशमन यंत्र मौजूद नहीं था। इस वजह से दमकल के पहुंचने तक आग और भड़क गई।

दमकल की गाड़ियों ने एक के बाद एक दस टैंकरों के पानी का इस्तमाल करते हुए जैसे-तैसे आग पर काबू पाया और स्थिति को संभाला गया। बताया जा रहा है कि स्टोर में सफाई का सामान रखा था, जिसमें से कुछ ज्वलनशील पदार्थ भी थे इस वजह से आग तेजी से फैली। वहीं आग लगने और प्लांट में अग्निशमन यंत्र नहीं से प्लांट प्रबंधन की बड़ी लापरवाही सामने आ गई है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!