छतरपुर में छात्रा का अपहरण: अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग

छतरपुर। यहां एक छात्रा का अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। जब छात्रा ने ब्लेकमेलर्स की डिमांड पूरी करने से इंकार कर दिया तो बदमाश उसे किडनैप कर ले जाने लगे। समय रहते पुलिस ने आॅपरेशन किया और युवती को मुक्त करा लिया। सभी आरोपी टीकमगढ़ के रहने वाले हैं। 

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, कोतवाली थाना इलाके के चेतगिरि कॉलोनी की छात्रा को टीकमगढ़ जिले के तीन युवक रंजीत सिंह चौहान, पुष्पेन्द सैनी और शैलेन्द्र सिंह घोष किराए के मकान में रह रही छात्रा का अश्लील एमएमएस बनाकर उसे ब्लैकमेल कर रुपयों की मांग कर रहे थे। जब उसने रुपए देने से मना किया, तो इन तीनों ने छात्रा को स्कॉर्पियो जीप में जबरदस्ती बैठा लिया और तेज रफ्तार में भागने लगे।

एएसपी नीरज पांडेय के मुताबिक, पुलिस को इसकी सूचना मिली तो घेराबंदी कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर छात्रा को सकुशल छुड़वा लिया गया। कोतवाली पुलिस ने पीड़ित छात्रा की रिपोर्ट पर इन तीनों आरोपियों पर अपहरण, छेड़छाड़, ब्लैकमेलिंग की धाराओं सहित मामला दर्ज कर लिया है। वहीं, इनके मोबाइल जब्त कर उस अश्लील वीडियो को भी बरामद किया है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!