इंदौर में प्रदर्शनकारियों ने एडिशनल कमिश्नर को मारा थप्पड़ | ROHAN SAXENA IAS

इंदौर। एक होटल संचालक और नगरनिगम अधिकारियों के बीच चल रही सांठगांठ के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों ने उनके बीच आए नगर निगम के एडिशनल कमिश्नर रोहन सक्सेना को थप्पड़ मार दिया। थप्पड़ इतना जोरदार था कि श्री सक्सेना का चश्मा दूर जा गिरा। पब्लिक ने इससे पहले उनके गार्ड को पीछे धकेल दिया था। 

बताया जा रहा है कि रिंग रोड के रेडिसन चौराहे पर होटल रेडिसन को फायदा पहुंचाने के लिए नगर निगम द्वारा वहां की सर्विस लेन बंद कर दी गयी है। इसके चलते उस इलाके में रहने वाले हजारों रहवासियों को काफी लम्बा घूमकर अपने घर पहुंचना पड़ता है। यही नहीं इसकी वजह से सर्विस लेन के व्यापारियों का भी नुकसान हो रहा है। इस सर्विस लेन को फिर से शुरू करवाने के लिए वार्ड नंबर-31 के लोग गुरुवार को बीजेपी पार्षद सरोज चौहान के नेतृत्व में प्रदर्शन कर रहे थे। 

लोगों को समझाने के लिए नगर निगम अपर आयुक्त रोहन सक्सेना मौके पर पहुंचे ही थे कि उनका लोगों से विवाद शुरू हो गया। उनके साथ एक गार्ड भी मौजूद था जिसे प्रदर्शनकारियों ने धकेल कर पीछे कर दिया। इसके बाद किसी एक प्रदर्शनकारी ने सक्सेना को थप्पड़ जड़ दिया। थप्पड़ इतना जोरदार था कि सक्सेना का चश्मा हवा में उड़कर जमीन पर जा गिरा। उनके साथ धक्कामुक्की भी हुई हालांकि उन्होंने ऐसी किसी भी मारपीट से इंकार किया है। 

यह प्रदर्शन वार्ड-31 की पार्षद सरोज चौहान और वार्ड-36 के पार्षद मुन्नालाल यादव के नेतृत्व में किया जा रहा था। माना जा रहा है कि अपर आयुक्त रोहन सक्सेना पर हमला प्रायोजित था। बता दें कि दोनों ही पार्षद सत्ता पक्ष बीजेपी के हैं। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!