बैतूल। बैतूल के भीमपुर ब्लॉक में सबरी जयंती और वनाधिकार पट्टा वितरण व अंतोदय मेला आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व राजस्व मंत्री रामपाल शिरकत करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने उपचुनाव न करवाने की बात कही। उन्होंने कहा कि "बिना कहे सब कर दूंगा लेकिन उपचुनाव से कष्ट होता है।"
घोड़ाडोंगरी चुनाव में सीएम ने लगभग 25 से ज्याद सभा करने के बाद मात्र 13 हजार की लीड से चुनाव जीता है। ऐसे में भीमपुर में जब घोषाणा की बारी आई तो उनका गला भर आया और बिना मांगे सब देने की बात कहने लगे। उन्होंने कहा की अब उपचुनाव की बात मत करो, उनका गला हंसते-हंसते सारी बात कह गया।