ग्वालियर। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रीवा कार्यसमिति की बैठक में 2018 के चुनाव की तैयारी कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ सामान्य वर्ग उनके खिलाफ भाजपा के वोट की बहिष्कार करने की तैयारी कर रहा है। जिसके चलते आज विभिन्न उपवर्गीय ब्राह्मण संगठनों एवं सामान्य वर्ग के विभिन्न संगठनों की बैठक में यह तय किया गया कि शिवराज के खिलाफ 2018 में होने वाले चुनाव के लिए सामान्य वर्ग भाजपा के वोट का बहिष्कार करेगा जिसके तहत लोगों को शिवराज सरकार की सामान्य वर्ग के खिलाफ रणनीति के बारे में प्रत्येक वार्डों, दफ्तरों, कॉलेजों में जाकर अवगत कराया जायेगा।
भाजपा ब्राह्मण समाज के प्रदेश अध्यक्ष युवा इकाई एवं परशुराम सेवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्याम पाठक की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में उन्होंने कहा कि इन दिनों मध्यप्रदेश सरकार के मुखिया शिवराज सिंह चौहान का दलित प्रेम ज्यादा ही उछालें मार रहा है और यह कहीं न कहीं राजनीति से प्रेरित षड्यंत्र है। अगर शिवराज दलितों के हक के लिए कुछ करना चाहते हैं तो उन्हें राजनीतिक रूप से मजबूत करना चाहिए। सिर्फ आरक्षण देने या दलितों को पंडित बनाने से उनका दलित प्रेम पूरा नहीं होगा।
उन्होंने न सिर्फ नौकरी प्रमोशन में आरक्षण के मामले में माननीय न्यायालय को खुली चुनौती दी बल्कि सामाजिक व्यवस्थाओं को बिगाडऩे का भी काम किया है। जिसके चलते सामान्य वर्ग के विभिन्न संगठनों की आज हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया कि आगामी 2018 में होने वाले चुनावों में सामान्य वर्ग का प्रत्येक व्यक्ति खासतौर पर युवा शिवराज सरकार के खिलाफ भाजपा वोट का वहिष्कार करेगा। जिसके लिए पुरजोर तरीके से अभियान चलाया जायेगा। बैठक में पंकज भार्गव, संगम भार्गव, अमरनाथ पाठक, अंकित सिंह, अनुज सक्सेना, पंकज अग्रवाल, मनोज गोयल, बंटी अग्रवाल, मनोज भार्गव, प्रशांत भार्गव, धु्रव भार्गव, अरुण शर्मा, नितिन पाठक, राहुल पाठक, रोहित दुबे आदि लोग मौजूद थे।