भोपाल। उत्तराखंड में बुरी तरह बिफल हो चुके कैलाश विजयवर्गीय अब 'आंधी के आम' लूटने में लगे हुए हैं। पंजाब के प्रभारी बनाए गए कमलनाथ के इस्तीफे का श्रेय वो खुद को दे रहे हैं। उनका दावा है कि उनकी आपत्ति के कारण कमलनाथ को इस्तीफा देना पड़ा।
यह श्रेय उन्होंने रीवा में सोशल मीडिया पर चल रही कार्यशाला के दौरान अपने नाम दर्ज कर लिया। उन्होंने कहा कि जब वे इलाहाबाद में राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में मशगूल थे, उन्हें पता चला कि कांग्रेस ने अपने वरिष्ठ नेता कमलनाथ को पंजाब का प्रभारी बना दिया। सोशल मीडिया के माध्यम से मैंने टिप्पणी की, कि ‘कमलनाथ की 1984 के सिक्ख दंगों में संलिप्तता रही है’ इस टिप्पणी के बाद देश में विरोध का ज्वार उठा, नतीजा सामने है कि कमलनाथ ने अपने प्रभार से इस्तीफा दे दिया।