अनूपपुर। मप्र में सरकारी नौकरी कितनी मुश्किल और लोगों में नौकरी के प्रति लालच कितना बढ़ गया है कि एक बेटे ने अपने ही बाप की हत्या करवा दी ताकि उसे अनुकंपा नियुक्ति मिल सके। मृत कर्मचारी 6 माह बाद रिटायर होने वाला था।
रिश्तों को तार-तार करने वाली यह घटना भालूमाडा़ थानान्तर्गत बगडुमरा की है। 29 मई को भाद एवं बगडुमरा के बीच कोयला खदान में कोल मशीन ऑपरेटर लालमन चौधरी की हत्या धारदार हथियार से कर दी गई थी। लालमन साउथ ईस्टर्न कोल लिमिटेड की आमाडाह कोयला खदान में काम करते थे और छह माह बाद ही रिटायर होने वाले थे। जब पुलिस ने जांच की तो चौकाने वाला खुलासा हुआ। साजिशकर्ता मृतक का बेटा घासीराम ही निकला, जिसने अपने दोस्त लव कुमार के मार्फत चंद्रभान नामक व्यक्ति को हत्या की सुपारी दी थी। घासीराम से साढ़े सात हजार रुपये एडवांस लेकर चंद्रभान ने लालमन को मौत के घाट उतार दिया।
बेटे तक कैसे पहुंची पुलिस
हत्या करने वाले शख्स और आरोपी बेटे घासीराम के मोबाइल कॉल ट्रेस करने पर पुलिस को साजिश का पता चला। घासीराम ने तीन लाख रुपए में हत्या की सुपारी थी और बयाना के तौर पर साढ़े सात हजार रुपए ही दिए थे। हत्या के बाद भी जब घासीराम ने पूरे पैसे चंद्रभान को नहीं दिए ताे दोनों के बीच विवाद बढ़ने लगा। इसकी शिकायत पुलिस तक भी पहुंची थी, पुलिस ने मोबाइल कॉल ट्रेस किए तो पता चला कि घासीराम लगातार चंद्रभान से बात कर रहा था। जांच करने पर मामले का खुलासा हो गया।