
घटना की सूचना पर स्टेशन रोड थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को उतारकर पीएम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। रूपाली के कमरे से एक सुसाइड मोट भी मिला है, जिसकी पुलिस जांच कर रही है।
सूत्रों की मानें तो रूपाली एक शादीशुदा शख्स के साथ रिलेशन में थी जो संभवत: उसके सुसाइड की वजह हो सकती है। पुलिस ने भी उस शख्स को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। हालांकि पुलिस की ओर से अभी इस मामले में कोई बयान जारी नहीं किया गया है। पुलिस की मानें तो जांच पूरी होने के बाद ही आत्महत्या का ये मामला साफ हो सकेगा।