
भोपाल के बाजारों में इन दिनों फूल गोभी दिखना बहुत कम हो गई है। जिस वजह से इसके दाम भी तेजी से बढ़ रहे हैं। बाजार में इन दिनों फूल गोभी के दाम 120 रुपए प्रति किलो के पार पहुंच गए हैं। सब्जी दुकानदारों की मानें तो पहली ही बारिश में पूरे बाजार में ही गोभी की आवक कम हो गई है। इससे बाजार में जो थोड़ी बहुत गोभी आ रही है, उसे काफी ऊंचे दामों पर बेचा जा रहा है। हालांकि ज्यादा दाम होने से ग्राहक इसे खरीदने में हिचकते नजर आते हैं।
100 रुपए तक पहुंच सकते हैं टमाटर के दाम
मंडी में अचानक से टमाटर के भाव 1000 रुपए प्रति कैरेट तक पहुंचने से आम जनता को महंगाई की मार झेलनी पड़ रही है। आशंका जताई जा रही है कि टमाटर के दाम 100 रुपए तक पहुंच सकते हैंं। महाराष्ट्र के अहमदनगर से प्रदेश में टमाटर की खेप पहुंची जिसका रेट 1000 रुपए प्रति कैरेट लगा। ऐसे में मंडी में टमाटर 60 रुपए और फुटकर दुकानों पर 80 रुपए प्रति किलो तक बिकने लगा है।