
जबलपुर लोकायुक्त पुलिस ने कटनी कलेक्टर प्रकाश जांगड़े और जिला आबकारी अधिकारी आरसी त्रिवेदी के खिलाफ 420 सहित कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। कलेक्टर जांगड़े और त्रिवेदी पर आरोप है कि साल 2016-17 के लिए कटनी जिले में शराब ठेकों की नीलामी में कुछ ठेकेदारों को लाभ पहुंचाने के लिए बिना अर्नेस्ट मनी के शराब ठेके शुरू करा दिए थे। इससे शासन को 6 करोड़ का आर्थिक नुकसान हुआ है।
दोनों अफसरों ने फर्जी डीडी और बिना अर्निस्ट मनी जमा कराए शराब बेचने का ठेका आवंटित कर दिया। इसके बाद शराब ठेकेदार ने बिना किसी राशि को जमा कर 25 दिन शराब बेची, जिससे शासन को लगभग 6 करोड़ रुपए राजस्व का घाटा हुआ। इस मामले की जांच के आदेश के बाद जबलपुर लोकायुक्त टीम बीते चार महीने से जांच कर रही थी। जिसमें कलेक्टर सहित जिला आबकारी अधिकारी को दोषी मानते हुए उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।
नरोत्तम मिश्रा के पसंदीदा अधिकारी हैं जांगड़े
कहा जाता है कि प्रकाश जांगड़े मप्र के स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा के पसंदीदा अधिकारियों में से एक हैं। श्री मिश्रा ने उन्हें दतिया कलेक्टर बनवाया था। पिछले साल नवंबर में दतिया में इंजीनियर केके सिंगारे को थप्पड़ मारने के बाद प्रदेश भर में इंजीनियर उन्हें हटाने की मांग कर रहे थे। इसी विरोध के चलते सरकार ने उनका तबादला करते हुए उन्हें कटनी कलेक्टर बना दिया था।