
एक स्कूली छात्रा के मुताबिक कैटलीन ने ब्रा नहीं पहन रखी थी, उसने उस वक्त ब्लैक ऑफ सोल्डर टी-शर्ट पहन रखी थी। जिसे देखकर स्कूल प्रशासन ने उसके अंडरवियर को लेकर गलत भाषा का इस्तेमाल किया। जो बेहद शर्मनाक है। लड़कियों के नो ब्रा, नो प्रॉब्लम कैंपेन में बड़ी तादाद में छात्राओं ने हिस्सा लिया है। उन्होंने कहा कि वो इस मुकाबले के लिए तैयार हैं, वो ब्रा नहीं पहनेगी।
छात्राओं का कहना है कि जब कुछ दिखता ही नहीं, तो उसे कवर करने की क्या जरूरत है। वो शरीर पर टी-शर्ट पहन रखी होती है, तो उसके अंदर उन्हें कैसे दिख जाता है। जबतक कि वो गौर से उस अंग को न देखें। तो मेरे ब्रा नहीं पहने से दूसरे लोग असहज कैसे महसूस कर सकते हैं।
वहीं स्कूल के प्रिसिंपल स्टीव टैनिस का कहना है कि कैटलियन को सिर्फ ब्रा पहने के लिए नहीं डांटा गया था, बल्कि उसने जिस तरीके के कपड़े पहन रखे थे वो असहज करने देने वाले थे। जो की स्कूल ड्रेस कोड के खिलाफ थे। स्टीव ने कहा कि मैं छात्राओं के अंडरगार्मेंट चेक करने नहीं जा रहा हूं, मैं उनसे सही कपड़े पहने के लिए कह रहा हूं। यह लड़के और लड़कियों दोनों के लिए है।
लड़कियों ने इसका घटना का विरोध करने के लिए फेसबुक का भी सहारा लिया है। स्कूल के फेसबुक पर कैटलीन ने उस दिन पहन रखी टी-शर्ट की तस्वीर पोस्ट की है जिस पर लिखा है, कोई जानना चाहता है तो बता दूं कि यह वहीं टी-शर्ट है जो मैंने पहन रखी थी। जब मुझे जाने को कहा गया। जो कि किसी भी मायने में गलत नहीं दिख रहा है। और आप तब तक नहीं कह सकते कि मैंने ब्रा नहीं पहन रखी, जबतक कि आप गौर से न मुझे देखें।
नो ब्रा, नो प्रॉब्लम के पेज बनने के साथ ही इसे सौ से ज्यादा लोगों ने ज्वाइन कर लिया है वहीं नौ सौ से ज्यादा लोगों ने इस साइलेंट प्रोटेस्ट को स्पोर्ट किया है और अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी हैं।