MPBJP: गुस्साए संगठन मंत्री ने बोरिया बिस्तर समेटा

भोपाल। भाजपा में कई स्तर पर इंटरनल पॉलिटिक्स चलती है। भाजपा नेताओं पर अपना प्रेशर बनाए रखने के लिए आरएसएस संगठन मंत्रियों को डिप्लॉय करती है तो भाजपा के नेता संगठन मंत्रियों को ही प्रेशर में ले लेते हैं। भाजपा का हर नेता किसी ना किसी संगठनमंत्री को अपनी जेब में रखकर चलना चाहता है। इसी खींचतान से परेशान रीवा संभाग के संगठन मंत्री चंद्रशेखर झा ने कामकाज छोड़ दिया। प्रदेश कार्यसमिति बैठक के अगले ही दिन यानी शनिवार को वे जिला कार्यालय से अपना बोरिया-बिस्तर समेटकर रवाना हो गए। साथ ही फोन भी बंद कर लिया। 

पार्टी सूत्रों का कहना है कि वे अतुल राय को महाकौशल प्रांत का संगठन मंत्री बनाए जाने से नाराज थे। साथ ही स्थानीय नेताओं से भी उनकी नहीं पट रही थी। मंत्री राजेंद्र शुक्ला, सांसद जनार्दन मिश्रा और जिलाध्यक्ष भी संगठन मंत्री के खिलाफ हैं। यहां बता दें कि प्रदेश कार्यसमिति बैठक के अंतिम दिन शुक्रवार को उन्होंने पार्टी नेतृत्व के समक्ष नाराजगी भी जाहिर की थी।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!