भोपाल। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा प्राइवेट और सरकारी कॉलेजों में एडमिशन लेने के लिए एम शिक्षा मित्र नाम की एपलीकेशन की शुरुआत की है। इस नई सुविधा के तहत अब छात्रों को दस्तावेजों के सत्यापन के लिए घंटों इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
मिली जानकारी के मुताबिक विभाग द्वारा लांच की गई एम शिक्षा मित्र एप्लीकेशन से सरकारी कॉलेजों के प्रोफेसर्स छात्रों के दस्तावेजों का वेरीफिकेशन कर सकते हैं। यह सुविधा कॉलेजों में मंगलवार से शुरू हो गई है। सुविधा मिलने के पहले दिन ही छात्रों के दस्तावेज वेरीफिकेशन की संख्या भी बढ़ गई है। इस व्यवस्था से जिन संस्थानों में कंप्यूटर की कमी है, वहां के प्रोफेसर अपने स्मार्ट फोन पर मोबाएल एप को अपलोड कर वेरीफिकेशन कर सकते हैं।