IAS/IPS के लिए DPC गुरूवार को

भोपाल। स्टेट एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विसेस एसएएस से इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विसेस आईएएस में प्रमोशन के लिए डिपार्टमेंटल प्रमोशन कमेटी डीपीसी की बैठक चीफ सैक्रेट्री अंटोनी डिसा की अध्यक्षता में कल गुरुवार सुबह होगी। 12 एसएएस अधिकारियों को प्रमोट कर आईएएस बनाने के लिए हो रही इस डीपीसी में यूनियन सर्विस पब्लिक कमीशन यूपीएससी के नॉमिनी के रूप में यूपीएससी मेंबर छतर सिंह मौजूद रहेंगे। 

कमेटी में कमिश्नर या उससे उच्च पद के रैंक के अधिकारी के रूप में तीसरे मेंबर राकेश अग्रवाल एडिशनल चीफ सैक्रेट्री मौजूद रहेंगे। आईएएस अवार्ड करने के लिए जोन आॅफ कंसीडरेशन में जिन एसएएस अफसरों का नाम है उनमें मूलचंद वर्मा, उपेन्द्र नाथ शर्मा, धर्मेन्द्र कुमार सिंह, जेडयू शेख, रामप्रसाद भारती, ललित कुमार दाहिमा, रमेश भंडारी, बेला देवर्षि, भावना बालिम्वे, मनोज खत्री, गोपाल चंद्र डांड, दिलीप कुमार, उर्मिला सुरेन्द्र शुक्ला, वीरेन्द्रसिंह रावत, आलोक कुमार सिंह, उमेश कुमार, आशीष कुमार, शैलबाला मार्टिन, जगदीश चंद्र जटिया, रमाकांत पांडे, वेदप्रकाश, राकेश कुमार श्रीवास्तव और वंदना वैद्य के नाम शामिल हैं। प्रमोशन के लिए उच्चतम आयु 54 साल से बढ़ाकर 56 साल करने का फायदा रमेश भंडारी, उपेनद्रनाथ शर्मा और आरपी भारती को मिला है। इन तीनों अफसरों को आईएएस बनने का एक मौका और दिया गया है।

आईपीएस 
स्टेट पुलिस सर्विस अधिकारियों को इंडियन पुलिस सर्विस आईपीएस अवार्ड के लिए डिपार्टमेंटल प्रमोशन कमेटी डीपीसी की बैठक आगामी 17 जून को हो रही है। 15 आईपीएस पोस्ट के लिए साल 1994 एवं 1995 बैच के स्टेट पुलिस सर्विस के 45 अफसरों के नामों पर विचार होगा। 

जोन आॅफ कंसीडरेशन में जिन अधिकारियों के नाम हैं उनमें सुनील कुमार जैन, अवधेश कुमार गोस्‍वामी, महेशचन्‍द्र जैन, सविता सोहने, मनोज कुमार श्रीवास्‍तव, दालूराम तेनीवार, अनिता मालवीय, मांगी लाल सोलंकी, साकेत प्रकाश पाण्‍डे, अमित सांघी, तुषारकांत विद्यार्थी, सत्‍येन्‍द्र कुमार शुक्‍ला, ब्रजेन्‍द्र कुमार सिंह, प्रशांत खरे, अतुल सिंह, मनीष कुमार अग्रवाल, हेमंत चौहान, पंकज श्रीवास्‍तव, राजेश कुमार सिंह, धर्मेन्‍द्र सिंह भदौरिया, विजय कुमार खत्री, विनित कुमार जैन, मनोज कुमार सिंह, राजेश सिंह चंदेल, शशीन्‍द्र चौहान, राकेश कुमार सिंह, भागवत सिंह, राकेश कुमार सागर, देवेन्‍द्र कुमार सिरोलिया, रघुवेन्‍द्र सिंह, किरण लता कैरकटा, मनोज कुमार राय, संजय कुमार सिंह, अलोक कुमार, रघुवंश कुमार सिंह भदौरिया, विकास पाठक, शारदा तिवारी, वैष्‍णव शर्मा, सिद्धार्थ चौधरी, यशपाल सिंह, अरविंद तिवारी और धर्मवीर सिंह शामिल हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!